PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13 Kist Check 2023 Date and Process
- 13वीं किस्त (PM kisan 13th Kist Installment) का भुगतान दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के लिए होगा. (फाइल फोटो)
PM Kisan samman nidhi yojana 13th Kist installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक 12 किस्त जारी की जा चुकी हैं. अब 13वीं किस्त का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Kist installment date) भी जारी हो जाएगी. इसमें करीब 13 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. 13वीं किस्त (PM kisan Installment 13 kist) का भुगतान दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के लिए होगा. योजना के तहत हर साल लाभार्थी किसानों को 3 किस्त में सालाना 6000 रुपए मिलते हैं.
PM Kisan 13th kist: Waiting for approval स्टेट्स का क्या है मतलब?
केंद्र की तरफ से जारी होने वाली किस्त में राज्यों को भी अपनी तरफ से अप्रूवल देना होता है. कई बार राज्यों की तरफ से मिलने वाले अप्रूवल की वजह से देरी होती है. 13वीं किस्त के लिए भी अप्रूवल मिलने में देरी हुई है. अगर PM Kisan पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसान अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. अगर स्टेटस पर Waiting for approval by state दिखाई दे तो इसका मतलब किस्त के लिए राज्य सरकार से अप्रूवल नहीं आया है. PM Kisan Samman Nidhi की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर स्टेटस चेक (PM Kisan 13th Installment Payment Status) कर रहे हैं तो Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th, 13th instalment लिखा मिलेगा.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th kist: स्टेटस पर दिख रहे किस मैसेज का क्या है मतलब?
- RFT का मतलब है Request For Transfer. इसका मतलब होता है कि राज्य सरकार ने लाभार्थी किसान का डेटा चेक कर लिया है और सत्यापन हो गया है. ऐसे स्थिति में राज्य सरकार की तरफ से केंद्र को अनुरोध किया जाता है कि लाभार्थी के अकाउंट में किस्त का पैसा भेज दिया जाए.
- अगर स्टेट्स पर FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा दिखाई दे तो मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. किस्त जारी होते ही आपके अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.
PM Kisan Yojana 13 kist: अभी तक नहीं किया है रजिस्ट्रेशन तो कैसे करें?
इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा.
Step 1: PM Kisan Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट- www.pmkisan.gov.in पर जाएं
Step 2: यहां होम पेज के राइट साइट में ‘Farmers Corner’ दिखाई देगा.
Step 3: यहां ‘New farmer registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 4: आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा.
Step 5: अपनी सही डीटेल्स के साथ फॉर्म को भरें.
Step 6: फॉर्म भरने के बाद एक बार रिव्यू कर लें और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें. आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13 Kist Check 2023 Date and Process
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13 Kist Check